जोधपुर हादसे में 18 लोगों की मौत, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जताया दुख
जोधपुर, 2 नवंबर (आईएएनएस)। राजस्थान के जोधपुर जिले में रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। फलोदी के मतोड़ा क्षेत्र में भारतमाला एक्सप्रेसवे पर एक टूरिस्ट बस सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से जा टकराई। इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए। इस हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दुख जताया।