पीएम मोदी ने जिम्मेदार और रिपोर्ट कॉर्ड वाली सरकारों का दौर शुरू किया : जेपी नड्डा
भोपाल, 25 अगस्त (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस के 'डेड लीडर' को देश की अर्थव्यवस्था 'डेड' नजर आती है, जबकि भारत दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है। इतना ही नहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रिस्पांसिबल, रिस्पांसिव और रिपोर्ट कार्ड वाली सरकार का दौर शुरू किया।