गोधरा कांड को कवर करने वाली महिला पत्रकार ने बताया, "सोची-समझी साजिश के तहत पूरे ट्रेन को जलाने की थी योजना"
तंजानिया, 17 मार्च (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी पॉडकास्टर लेक्स फ्रीडमैन के साथ कई वैश्विक मुद्दों के साथ 2002 में हुए गुजरात दंगों के बारे में बात की, जिसमें उन्होंने गोधरा ट्रेन हादसे का भी जिक्र किया। पीएम मोदी ने उस समय की विपक्ष पर झूठ फैलाने और सरकार की छवि खराब करने का आरोप लगाया। 2002 में गोधरा ट्रेन हादसे को कवर करने वाली महिला पत्रकार ज्योति उनादकट ने सोमवार को न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए उन दिनों को याद किया। उन्होंने दावा किया कि सोची-समझी साजिश के तहत पूरे ट्रेन को जलाने की योजना थी।