बिहार चुनाव : करगहर विधानसभा में शिक्षा और विकास की चुनौती बड़ा मुद्दा
पटना, 31 अक्टूबर (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जारी सरगर्मियों के बीच करगहर सीट की चर्चा तेज हो गई है। रोहतास जिले के सासाराम अनुमंडल के अंतर्गत आने वाला करगहर विधानसभा क्षेत्र पूरी तरह से ग्रामीण इलाका है। यह 257 गांवों से मिलकर बना है और इसका सबसे नजदीकी शहर जिला मुख्यालय सासाराम है। शहरी केंद्रों के अभाव में यहां की अर्थव्यवस्था और सामाजिक जीवन मुख्यतः कृषि पर आधारित है।