‘मोदी एक्सप्रेस’ में मिला कंफर्म टिकट, खिले यात्रियों के चेहरे
मुंबई, 23 अगस्त (आईएएनएस)। मुंबई में गणेश महोत्सव जैसे त्योहारी सीजन में रेलवे में कंफर्म टिकट पाना चुनौतीपूर्ण होता है। भारी भीड़ के कारण टिकटों की मांग बहुत बढ़ जाती है। भारतीय रेलवे इस समस्या को कम करने के लिए हर साल विशेष ट्रेनों का संचालन करता है। इस साल गणेश महोत्सव के लिए भी कई विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं, जिसमें मुंबई से कोंकण तक मोदी एक्सप्रेस शामिल है।