जैसलमेर रेलवे स्टेशन का नया रूप, 140 करोड़ की लागत से आधुनिक सुविधाओं के साथ तैयार
जैसलमेर, 16 दिसंबर (आईएएनएस)। राजस्थान की स्वर्ण नगरी जैसलमेर अब रेल यात्री सुविधाओं के मामले में एक नए युग में प्रवेश करने जा रही है। करीब 140 करोड़ रुपए की लागत से जैसलमेर रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास कार्य पूर्ण हो चुका है और अब इसके भव्य उद्घाटन का इंतजार है। संभावना जताई जा रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही इस आधुनिक स्टेशन का लोकार्पण करेंगे।