बंगाल के लिए कांग्रेस के नए पर्यवेक्षक राज्य के नेताओं को प्रभावित करने में रहे विफल
कोलकाता, 24 दिसंबर (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर के कांग्रेस नेता गुलाम अहमद मीर को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) की ओर से पश्चिम बंगाल इकाई का प्रभार मिलने के बाद पार्टी के राज्य नेतृत्व के एक वर्ग के बीच इस बात को लेकर संदेह बढ़ गया है कि वह कितनी गंभीरता से काम करेंगे।