अगला पीडब्ल्यूएल सीजन सभी बड़े शहरों में होगा: डब्ल्यूएफआई प्रमुख संजय सिंह

अगला पीडब्ल्यूएल सीजन सभी बड़े शहरों में होगा: डब्ल्यूएफआई प्रमुख संजय सिंह

नोएडा, 30 जनवरी (आईएएनएस)। भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष संजय सिंह ने नोएडा इंडोर स्टेडियम में जारी प्रो रेसलिंग लीग (पीडब्ल्यूएल) 2026 के विकास पर भरोसा जताया। उन्होंने बताया है कि भविष्य के सीजन में लीग का विस्तार कई शहरों में किया जाएगा।

पीडब्ल्यूएल 2026 की शुरुआत 15 जनवरी को हुई थी, जिसका ग्रैंड फिनाले 1 फरवरी को होगा। छह साल के लंबे अंतराल के बाद लीग की वापसी हो रही है।

डब्ल्यूएफआई प्रमुख संजय सिंह ने 'आईएएनएस' को बताया, "अगला पीडब्ल्यूएल सीजन सभी बड़े शहरों में होगा। इस बार, समय की कमी के कारण, लीग का आयोजन सिर्फ नोएडा स्टेडियम में किया गया था। हालांकि, अगले सीजन में सभी को इस रोमांच का आनंद लेने का मौका मिलेगा।"

प्रो रेसलिंग लीग की वापसी पर संजय सिंह ने कहा कि यह प्रतियोगिता पहलवानों के लिए काफी फायदेमंद साबित हुई थी, लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण इसे रोकना पड़ा। उन्होंने बताया कि इसके बाद अलग-अलग कारणों से एक लंबा अंतर आ गया, लेकिन महासंघ और सरकार की लगातार कोशिशों के चलते लीग को फिर से शुरू करना संभव हो सका।

संजय सिंह ने कहा, "पहले इस लीग से पहलवानों को काफी लाभ मिला था, लेकिन कोविड की वजह से इसे रोकना पड़ा। इसके बाद कुछ कारणों से अंतर आया, लेकिन सभी — महासंघ और सरकार — इसे किसी न किसी रूप में दोबारा शुरू करने के लिए लगातार प्रयास करते रहे, ताकि पहलवानों को फिर से फायदा मिल सके।"

जापान की युई सुसाकी, महिला पहलवान प्रो रेसलिंग लीग 2026 के प्लेयर ऑक्शन में टॉप आकर्षण के रूप में उभरीं, जिन पर हरियाणा थंडर ने 60 लाख रुपये की रिकॉर्ड बोली लगाई।

टोक्यो 2020 की गोल्ड मेडलिस्ट सुसाकी के साथ, वर्ल्ड चैंपियनशिप मेडलिस्ट अंतिम पंघाल को यूपी डोमिनेटर्स ने महिलाओं की 53 किलोग्राम कैटेगरी में 52 लाख रुपये में खरीदा, जबकि प्यूर्टो रिको की एना गोडिनेज को पंजाब रॉयल्स ने महिलाओं की 62 किलोग्राम कैटेगरी में 46 लाख रुपये में खरीदा। दिल्ली दंगल वॉरियर्स ने महिलाओं की 76 किलोग्राम कैटेगरी में अजरबैजान की अनास्तासिया अल्पाएवा को 27 लाख रुपये में खरीदकर अपनी टीम को और मजबूत किया।

पहलवानों के विकास में पीडब्ल्यूएल के प्रभाव पर जोर देते हुए, सिंह ने कहा कि विदेशी विरोधियों के खिलाफ प्रतियोगिता से स्तर और आत्मविश्वास बढ़ाने में मदद मिली।

उन्होंने कहा, "इसके दो बड़े फायदे हैं। एक तो यह कि हमारे पहलवानों को विदेशी पहलवानों के साथ मुकाबला करने का मौका मिलता है, जिससे उनका डर खत्म होता है और आत्मविश्वास बढ़ता है। आपने देखा कि युई सुसाकी के खिलाफ मैच पूरे छह मिनट तक चला। इस तरह का अनुभव सभी के लिए फायदेमंद होता है।"

मौजूदा सीजन के बारे में सिंह ने कहा कि लीग ने फिर से रफ्तार पकड़ ली है, जो अभी पूरे जोश के साथ अपने चरम पर है। पावर मिनट और टेक्निकल सुपीरियरिटी लिमिट जैसे नियमों को लागू करने के बारे में, सिंह ने कहा कि इसका मकसद खेल के मूल ढांचे को बनाए रखते हुए इसमें रोमांच बढ़ाना है।

उन्होंने कहा, "ओलंपिक टेक्निकल सुपीरियरिटी का नियम वही है। हमने मनोरंजन के लिए इसे यहां थोड़ा बढ़ाया है। पावर मिनट ने मैचों के आखिर में रोमांच ला दिया है। पहलवान और दर्शक दोनों उस एनर्जी को महसूस करते हैं।"

सिंह ने फिर से कहा कि पीडब्ल्यूएल अब स्पोर्ट्स कैलेंडर का एक स्थायी हिस्सा होगा। उन्होंने कहा, "पीडब्ल्यूएल अब एक रेगुलर इवेंट है। यह फिर से शुरू हो गया है और यह रुकेगा नहीं। दर्शक संख्या बढ़ती रहेगी, और क्रिकेट के बाद, पीडब्ल्यूएल में अगली सबसे बड़ी लीग बनने की क्षमता है।"

उन्होंने पीडब्ल्यूएल की यात्रा की तुलना आईपीएल से करते हुए धैर्य रखने की अपील करते हुए कहा, ​​"आईपीएल की यात्रा बहुत लंबी रही है। हमारी लीग 2015 में शुरू हुई, 2019 में रुक गई और अब फिर से शुरू हुई है। समय के साथ, पीडब्ल्यूएल भी बड़ी ऊंचाइयों पर पहुंच सकता है।"

लीग की सफलता का आकलन करते हुए, सिंह ने कहा कि कम तैयारी के समय के बावजूद आयोजकों ने अपनी शुरुआती उम्मीदों को पूरा किया है। उन्होंने कहा, "हमने इस सीजन में जो लक्ष्य तय किया था, उसे हासिल किया। लीग को सिर्फ 20-25 दिनों में आयोजित किया गया था। अगले सीजन के लिए, हमारे पास ज्यादा समय होगा और हम इसे और बेहतर करेंगे। हम रोजाना सीख रहे हैं और कमियों को दूर कर रहे हैं।"

--आईएएनएस

आरएसजी