सीपीआई (एम) ने बंगाल में राहुल की यात्रा के दूसरे चरण में बड़ी भागीदारी का किया वादा
कोलकाता, 29 जनवरी (आईएएनएस)। चूंकि अब यह लगभग तय हो गया है कि 31 जनवरी से मालदा जिले से शुरू होने वाली पश्चिम बंगाल के क्षेत्र में कांग्रेस की न्याय यात्रा के दूसरे चरण में तृणमूल कांग्रेस भाग नहीं लेगी, सीपीआई (एम) नेतृत्व ने कहा है वह देश की सबसे पुरानी राष्ट्रीय पार्टी के उस कार्यक्रम में बड़ी और भारी भागीदारी करेगी।