केंद्रीय बजट को लेकर आम लोगों के साथ व्यापारी भी उत्साहित, लोगों को हैं उम्मीदें
नई दिल्ली, 31 जनवरी (आईएएनएस)। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शनिवार को आम बजट पेश करेंगी। बजट की वजह से आम लोगों के साथ कारोबारी काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। हालांकि कुछ व्यापारियों में चिंता भी जताई है। व्यापारियों को ई-कॉमर्स से जुड़ी चिंता है। हालांकि, वडोदरा के व्यापार विकास संगठन और सीएआईटी गुजरात के प्रमुख परेश पारीख ने उम्मीद जताई है कि जीएसटी सरलीकरण और 'वन नेशन वन टैक्स' के कारण व्यापार की गति में तेजी आएगी।