उत्तर प्रदेश में योजना के माध्यम से स्वरोजगार के साथ ही इनोवेटिव उद्यमों की स्थापना में जुटे युवा
लखनऊ, 23 मई (आईएएनएस)। योगी सरकार की ‘मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान’ (सीएम युवा) योजना उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए स्वरोजगार और नवाचार का नया मंच बन रही है। इस योजना के तहत युवा न केवल अपने सपनों को साकार कर रहे हैं, बल्कि दूसरों के लिए रोजगार के अवसर भी पैदा कर रहे हैं।