योगी मॉडल बेमिसाल : शिक्षा से लेकर तकनीकी प्रशिक्षण तक, योजनाओं ने बदली पिछड़े समाज की तस्वीर
लखनऊ, 22 मई (आईएएनएस)। योगी सरकार ने पिछड़े वर्ग के कल्याण को केवल चुनावी एजेंडा नहीं, बल्कि विकास की मुख्यधारा का मूल आधार बनाया है। बीते वर्षों में सरकार ने जिस दृढ़ संकल्प और समर्पण से इस वर्ग के लिए योजनाएं लागू की हैं, उसने यह साबित कर दिया है कि योगी सरकार की सोच सिर्फ वादों तक सीमित नहीं, बल्कि परिणाम देने वाली है।