अमृत भारत स्टेशन योजना : हाई-मास्ट लाइटिंग, आधुनिक प्रतीक्षालय से लैस हुआ बूंदी स्‍टेशन

अमृत भारत स्टेशन योजना: हाई-मास्ट लाइटिंग, आधुनिक प्रतीक्षालय से लैस हुआ बूंदी स्‍टेशन

बूंदी , 22 मई (आईएएनएस)। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत राजस्थान के बूंदी रेलवे स्टेशन को 7 करोड़ की लागत से पुनर्विकसित किया गया है। इस उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान बूंदी में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शिरकत की। इस दौरान बूंदी विधान सभा के विधायक हरिमोहन शर्मा और अन्य जनप्रतिनिधिगण मौजूद रहे।

बूंदी स्टेशन पर भव्य प्रवेश द्वार, हाई मास्ट लाइटिंग, आधुनिक प्रतीक्षालय, टिकट काउंटर, मॉर्डन टॉयलेट और दिव्यांगजन के लिए सुगम रैंप जैसी सुविधाएं विकसित की गई हैं। प्लेटफॉर्म पर शेल्टर,कोच इंडिकेशन सिस्टम और सूचना के लिए डिजिटल डिस्प्ले लगाए गए हैं। सभी सुविधाओं को दिव्यांगजन अनुकूल बनाया गया है। इस स्टेशन का कायाकल्प ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के अंतर्गत किया गया है। इस दौरान लोकसभा स्पीकर बिरला ने भी शिलापट्ट का अनावरण किया।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि देश के 103 अमृत रेलवे स्टेशन के लोकार्पण के साथ स्‍टेशनों के अंदर यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिले, ट्रेन का इंतजार करते समय यात्रियों को कोई परेशानी न हो इसका ध्‍यान रखा गया है। उन्‍होंने कहा कि रेलयात्रा गरीब और मध्‍यम वर्ग करता है। गरीब और मध्‍यम वर्ग के लोगों को स्‍टेशनों पर पीने का पानी, बैठने की सुविधा, शौचालय की सुविधा के साथ डिस्‍प्‍ले बोर्ड भी लगा हो, यह सारी सुविधाएं बूंदी रेलवे स्‍टेशन पर हैं।

उन्‍होंने कहा कि बूंदी रेलवे स्‍टेशन पर विरासत, संस्‍कृति, धरोहर के साथ-साथ आधुनिकता भी दिखाई देगी। पीएम ने पूरे देश के अंदर स्‍टेशनों को उस क्षेत्र की विरासत के साथ विश्‍वस्‍तरीय बनाया है। उन्‍होंने बताया कि बूंदी रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए 7 करोड़ की लागत से विकास योजना पर काम चल रहा है। निकट भविष्य में, अधिक ट्रेनों को समायोजित करने और ट्रेन के ठहराव को बढ़ाने के लिए 15 से 20 करोड़ की अनुमानित लागत से एक अतिरिक्त प्लेटफॉर्म का निर्माण किया जाएगा।

स्‍थानीय निवासी ने बताया कि बूंदी स्टेशन में पहले यात्रियों को बहुत परेशानी होती थी। यात्रियों के बैठने की सुविधा नहीं थी, रात के समय में यह स्‍टेशन अंधेरे में डूब जाता था। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकसित होने के बाद इसका कायाकल्‍प हो गया है। बैठने की सही व्‍यवस्‍था, साफ पानी की व्‍यवस्‍था और शौचालय की भी व्‍यवस्‍था हो गई है। इसके लिए पीएम नरेंद्र मोदी को बहुत धन्‍यवाद।

एक अन्‍य स्‍थानीय ने बताया कि पीएम मोदी ने दो साल पहले 1300 स्‍टेशनों के कायाकल्‍प की घोषणा थी, उसी कड़ी में गुरुवार को 103 स्‍टेशनों के आधुनिकीकरण का काम किया है। इसके तहत लोकसभा अध्‍यक्ष ओम बिरला के नेतृत्‍व में बूंदी स्‍टेशन का 7 करोड़ की लागत से विकास हुआ है। बूंदी पर्यटन की नगरी के नाम से जानी जाती है। पर्यटन की तर्ज पर बूंदी रेलवे स्‍टेशन का विकास किया गया है, यह यहां के लोगों के लिए एक सौगात है। इसके लिए पीएम मोदी और लोकसभा अध्‍यक्ष ओम बिरला को साधुवाद।

-- आईएएनएस

एएसएच/जीकेटी