संभल, 22 मई (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राजस्थान के बीकानेर में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ केंद्र सरकार की नीति को एक बार फिर स्पष्ट किया। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जो लोग मांग का सिंदूर मिटाने निकले थे, उन्हें हमने मिट्टी में मिला दिया। कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने पीएम मोदी के इस बयान की सराहना की।
समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि पाकिस्तान है ही लताड़ के काबिल। प्रधानमंत्री मोदी ने अगर उसे लगातार लताड़ लगाई है, यह बहुत अच्छी बात है। वह एक ऐसे जननायक हैं, जिन्होंने पाकिस्तान को दुनिया के सामने नंगा कर दिया। अब बचा-खुचा काम भारत का प्रतिनिधिमंडल करेगा।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का जीवन पूरी तरह राष्ट्र को समर्पित है और 'ऑपरेशन सिंदूर' भारत की बहन-बेटियों को समर्पित एक ऐतिहासिक और साहसिक कदम है। प्रधानमंत्री मोदी का व्यक्तित्व भारत के शौर्य, पराक्रम और वीरता का प्रतीक है। उनका निर्णय लेने का तरीका अद्वितीय है और 'ऑपरेशन सिंदूर' जैसा निर्णय युगों-युगों तक याद किया जाएगा।
उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी की जगह अगर कोई और प्रधानमंत्री होता, तो शायद भारत की बहन-बेटियों के सिंदूर का बदला लेना इतना आसान नहीं होता। उन्होंने कहा कि यह कदम केवल आतंकवाद के खिलाफ नहीं, बल्कि भारतीय अस्मिता और सम्मान की रक्षा के लिए भी है।
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने 'ऑपरेशन सिंदूर' का जिक्र करते हुए कहा कि हमने 22 अप्रैल का बदला 22 मिनट में ले लिया। 22 अप्रैल के हमले के जवाब में हमने 22 मिनट में आतंकियों के 9 सबसे बड़े ठिकाने तबाह कर दिए। दुनिया ने और देश के दुश्मनों ने भी देख लिया है कि जब सिंदूर बारूद बन जाता है तो नतीजा क्या होता है। आतंकवादियों ने धर्म पूछकर हमारी बहनों की मांग का सिंदूर उजाड़ दिया था।
उन्होंने कहा कि वो गोलियां पहलगाम में चली थीं, लेकिन उन गोलियों से 140 करोड़ देशवासियों का सीना छलनी हुआ था। इसके बाद हर देशवासी ने एकजुट होकर संकल्प लिया था कि आतंकवादियों को मिट्टी में मिला देंगे। उन्हें कल्पना से भी बड़ी सजा देंगे। आज आपके आशीर्वाद से, देश की सेना के शौर्य से हम सब उस प्रण पर खरे उतरे हैं।
--आईएएनएस
पीएसके/एबीएम