बिहार : अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत थावे जंक्शन का पहले चरण का कार्य पूरा, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन
गोपालगंज, 21 मई (आईएएनएस)। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत बिहार के गोपालगंज जिले में स्थित थावे जंक्शन का पहले चरण का कार्य पूरा हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए गुरुवार को इसका उद्घाटन करेंगे। इस योजना के तहत स्टेशन पर यात्रियों की सारी सुविधाओं को प्राथमिकता पर रखा काम किया गया है।