'मेरी जिंदगी क्यों बर्बाद की, सब मिले हुए हैं', लालू परिवार पर भड़कीं ऐश्वर्या

'मेरी जिंदगी क्यों बर्बाद की, सब मिले हुए हैं', लालू परिवार पर भड़कीं ऐश्वर्या

पटना, 26 मई (आईएएनएस)। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को पार्टी और घर से निकाले जाने पर पत्नी ऐश्वर्या राय पहली बार मीडिया के सामने आईं। ऐश्वर्या ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए लालू यादव के परिवार पर जमकर निशाना साधा और कई सवाल पूछ डाले।

ऐश्वर्या राय ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा, "मैं ये पूछना चाहती हूं कि जब इन लोगों (लालू यादव के परिवार को) तेजप्रताप के बारे में पता था कि ऐसी बात है तो मेरी शादी क्यों कराई, मेरी जिंदगी क्यों बर्बाद की? उनसे पूछिए कि मुझे मारा क्यों? अब इनका सामाजिक न्याय कहां गया? ये सभी मिले हुए हैं, कोई अलग नहीं हुए हैं। कल भी राबड़ी देवी तेजप्रताप के आंसू पूछने उनके पास गई होंगी, बोला होगा कि अभी शांत रहो, मैं सब ठीक कर दूंगी। चुनाव नजदीक हैं, इसलिए उन्होंने ऐसा कदम उठाया और यह ड्रामा रचा है।"

ऐश्वर्या राय ने आगे कहा कि मुझे अपने तलाक के मामले की जानकारी मीडिया से मिली। मुझे जो भी जानकारी मिलती है, वह सब मीडिया के जरिए मिली। मुझे नहीं पता था कि क्या हो रहा है। उनसे पूछिए, मेरी जिंदगी बर्बाद करने की क्या जरूरत थी? जब मुझे पीटा गया, तब उनका सामाजिक न्याय कहां था? उनसे पूछिए, मेरा क्या होगा?

उन्होंने कहा कि वे हर चीज का दोष मुझ पर मढ़ते हैं। अब जब यह बात सामने आ गई है कि उनका 12 साल से अफेयर चल रहा है, लालू यादव, राबड़ी और तेजस्वी यादव को ये पता नहीं होगा? अपने बेटे की गलती का इल्जाम छुपाने के लिए लड़की पर दोष लगा देते हैं। सब मिले हुए हैं, मुझे कब न्याय मिलेगा? मैं अपनी लड़ाई जारी रखूंगी।

दूसरी ओर, राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव द्वारा तेजप्रताप यादव को पार्टी से निष्कासित किए जाने पर मीसा भारती ने कहा, "हमारे दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और हमारे परिवार के मुखिया हमारे पिता लालू प्रसाद यादव ने अपना स्टैंड क्लियर कर दिया है। इसके अलावा और हमें कुछ नहीं कहना है।"

इससे पहले तेजप्रताप यादव की फोटो और वीडियो एक अन्य महिला के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। इसे लेकर तेजप्रताप ने सफाई दी थी कि उनका सोशल मीडिया अकाउंट हैक कर लिया गया था।

वहीं, विवाद बढ़ा तो लालू प्रसाद यादव ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करके तेजप्रताप यादव को पार्टी और परिवार से बाहर का रास्ता दिखा दिया।

इन सबके बीच सोमवार को ऐश्वर्या राय मीडिया के सामने आईं और तेजप्रताप के मामले को लेकर लालू यादव परिवार को कठघरे में खड़ा कर दिया।

--आईएएनएस

एसके/एबीएम