मध्य प्रदेश में भाजपा नए चेहरों और कांग्रेस दिग्गजों पर दांव लगाने की तैयारी में
भोपाल, 28 जनवरी (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस दोनों ही दल लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं। भाजपा की नजर जहां नए चेहरों पर है, वहीं कांग्रेस अनुभवी और दिग्गज नेताओं पर दांव लगाने का मन बना रही है।