वाराणसी में 'बचत उत्सव' की धूम, जनता ने जीएसटी सुधारों को बताया ऐतिहासिक कदम
वाराणसी, 22 सितंबर (आईएएनएस)। जीएसटी स्लैब में दी गई छूट आज से पूरे देश में लागू हो गई है। इसका असर आम लोगों की जेब पर दिखाई देने लगा है। पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में लोग जीएसटी सुधारों को 'बचत उत्सव' के रूप में मना रहे हैं। काशीवासियों ने प्रधानमंत्री मोदी के इस फैसले को स्वागत योग्य बताते हुए कहा कि यह कदम देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती देगा।