'सपा वाले आंकड़ा सुन अपनी साइकिल लेकर भाग जाएंगे', योजनाओं को लेकर पीएम मोदी का हमला
वाराणसी, 2 अगस्त (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'पीएम-किसान सम्मान निधि' की 20वीं किस्त जारी करते हुए पहले की सरकारों पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों में किसानों के नाम पर एक घोषणा का पूरा होना भी मुश्किल होता था, लेकिन भाजपा सरकार जो कहती है वह करके दिखाती है। 'पीएम-किसान सम्मान निधि' हमारी सरकार के पक्के इरादों का उदाहरण बन चुकी है।