नरकटियागंज विधानसभा : भाजपा का मजबूत किला, फिर भी हर बार दिलचस्प रहता है इस सीट पर चुनावी मुकाबला
नरकटियागंज, 1 अगस्त (आईएएनएस)। 2008 में हुए परिसीमन के बाद नरकटियागंज विधानसभा सीट अस्तित्व में आई। इस सीट पर अब तक जितने चुनाव हुए हैं, उनमें लगातार बदलते राजनीतिक समीकरणों और कड़े मुकाबलों के चलते यह सीट एक 'हॉट सीट' बनकर उभरी है। यह इलाका केवल सिनेमा प्रेमियों के लिए अभिनेता मनोज बाजपेयी का पैतृक घर भर नहीं है, बल्कि यहां से भाजपा नेता सतीश चंद्र दुबे जैसे कद्दावर नेताओं ने भी राजनीति की दिशा तय की है।