हरित हाइड्रोजन के क्षेत्र में गुजरात की बड़ी सफलता, भारत का पहला बंदरगाह बना डीपीए
गांधीनगर, 31 जुलाई (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में गुजरात विकास की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। केंद्रीय बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल के मार्गदर्शन में दीनदयाल बंदरगाह प्राधिकरण, कांडला ने आधारशिला रखने के मात्र चार महीने के भीतर 1 मेगावाट क्षमता वाले संयंत्र का निर्माण शुरू कर दिया है।