मालेगांव मामले में फैसले के बाद कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व को माफी मांगनी चाहिए : नरेश बंसल
नई दिल्ली, 2 अगस्त (आईएएनएस)। भाजपा सांसद नरेश बंसल ने साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के मालेगांव ब्लास्ट मामले में बरी होने पर दिए गए बयान का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि 2008 के मालेगांव ब्लास्ट मामले में विशेष एनआईए कोर्ट के फैसले ने साध्वी प्रज्ञा और अन्य को सभी आरोपों से मुक्त कर दिया, क्योंकि विश्वसनीय साक्ष्य की कमी थी। बंसल ने कांग्रेस पर 'भगवा आतंकवाद' और 'हिंदू आतंकवाद' का झूठा नैरेटिव बनाकर वोट बैंक की राजनीति करने का आरोप लगाया।