बगहा विधानसभा सीट: सीमावर्ती इलाका, जहां विकास, विरासत और वोटिंग पैटर्न तय करते हैं सियासी समीकरण
नई दिल्ली, 3 अगस्त (आईएएनएस)। बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में स्थित बगहा विधानसभा क्षेत्र राज्य की राजनीति में एक अहम भूमिका निभाता रहा है। बगहा विधानसभा सीट वाल्मीकि नगर लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है और सीट संख्या 4 के अंतर्गत आती है। यह वर्तमान में सामान्य (ओपन) वर्ग के लिए आरक्षित है, हालांकि 2008 के परिसीमन से पहले यह सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हुआ करती थी।