अनिल कपूर ने दामाद आनंद आहूजा को दी जन्मदिन की बधाई, कहा- 'आप हमारे परिवार की जान हैं'
मुंबई, 30 जुलाई (आईएएनएस)। अनिल कपूर ने अपने दामाद आनंद आहूजा को जन्मदिन की बधाई दी। उन्होंने आनंद को एक नेक इंसान, 'कूल स्नीकर्स का शौकीन', अच्छा पिता और पति बताया। अनिल कपूर ने कहा कि आनंद उनके पूरे परिवार की जान हैं।