ग्वालियर में 101वें तानसेन समारोह की भव्य शुरुआत | गूंजे सुर और साधना

Updated: December 15, 2025 11:16 PM

भारतीय शास्त्रीय संगीत के सबसे प्रतिष्ठित आयोजन तानसेन समारोह की सोमवार सुबह पारंपरिक विधि से शुरुआत हुई।

हजीरा स्थित तानसेन समाधि स्थल पर शहनाई वादन, हरिकथा, मिलाद, चादरपोशी और कव्वाली गायन के साथ 101वें तानसेन समारोह का शुभारंभ किया गया।

ढोलीबुआ महाराज नाथपंथी संत सच्चिदानंद नाथ ने संगीतमय आध्यात्मिक प्रवचन देते हुए मानवता और एकता का संदेश दिया।

तानसेन मकबरे के पास स्थित ऐतिहासिक इमली का पेड़ आज भी संगीत प्रेमियों के लिए आस्था का केंद्र बना हुआ है।

15 से 19 दिसंबर तक चलने वाले इस समारोह में देश के प्रख्यात कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे।


#TansenSamaroh #101stTansenFestival #IndianClassicalMusic #Gwalior #TansenSmriti #MusicHeritage #ShastriyaSangeet #CulturalIndia #TansenTomb