संचार साथी पोर्टल का 15.5 करोड़ नागरिकों ने किया इस्तेमाल, फर्जी कॉल की संख्या 97 प्रतिशत कम हुई : ज्योतिरादित्य सिंधिया
नई दिल्ली, 29 जुलाई (आईएएनएस)। केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को कहा कि देशभर में संचार साथी पोर्टल का इस्तेमाल 15.5 करोड़ नागरिकों द्वारा किया गया है। साथ ही कहा कि धोखाधड़ी रोकने के लिए सरकार की ओर से किए गए उपायों के कारण फर्जी कॉल्स की संख्या में 97 प्रतिशत की कमी आई है।