ओडिशा: गंजाम से सूरत के बीच चलेगी अमृत भारत ट्रेन, प्रवासी श्रमिकों की यात्रा होगी आसान
गंजाम, 10 सितंबर (आईएएनएस)। केंद्र सरकार ने ओडिशा में रेलवे के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने और यात्रियों की सुविधा बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण योजनाओं की घोषणा की है। इसके तहत राज्य में लगभग 2,046 किलोमीटर नई रेल लाइनों का निर्माण किया जाएगा। साथ ही, गंजाम जिले से सूरत के बीच एक नई अमृत भारत ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है।