वाराणसी: प्रधानमंत्री मोदी के आगमन से पहले अभूतपूर्व सुरक्षा, 5 हजार पुलिसकर्मी तैनात
वाराणसी, 11 सितंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी आगमन को लेकर सुरक्षा के अभूतपूर्व और चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा व्यवस्था की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि शहर में 15 आईपीएस अधिकारी, 50 गैजेटेड अफसर और करीब 5 हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।