'एंटी डंपिंग ड्यूटी' के नाम पर टैक्स वसूल रही हिमाचल की कांग्रेस सरकार : जेपी नड्डा
नई दिल्ली, 1 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हिमाचल प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने जीएसटी कम कर दिया है, लेकिन हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार 'एंटी डंपिंग ड्यूटी' के नाम पर टैक्स वसूली कर रही है और लोगों को राहत देने के बजाय अपनी तिजोरी भरने में लगी है।