कलियाबोर में काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर परियोजना की शुरुआत पर स्थानीय लोगों ने जताई खुशी

कलियाबोर में काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर परियोजना की शुरुआत पर स्थानीय लोगों ने जताई खुशी

नगांव, 18 जनवरी (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम के नगांव जिले के कलियाबोर में काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर परियोजना का भूमि पूजन किया। इसके साथ ही उन्होंने असम की सबसे बड़ी वन्यजीव-अनुकूल बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में से एक की शुरुआत की। स्थानीय लोगों ने इस परियोजना के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद कहा है।

काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर परियोजना के तहत करीब 6,950 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाला यह कॉरिडोर राष्ट्रीय राजमार्ग-715 पर बनाया जाएगा और लगभग 35 किलोमीटर तक काजीरंगा क्षेत्र से होकर गुजरेगा। इसका उद्देश्य वन्यजीवों, खासकर बाढ़ के समय जानवरों के सुरक्षित और बिना रुकावट आवागमन को सुनिश्चित करना है। इस परियोजना से इंसानों और वन्यजीवों के बीच होने वाले टकराव को कम किया जाएगा।

साथ ही एक सींग वाले गैंडे और हाथियों जैसे जानवरों से जुड़ी सड़क दुर्घटनाओं को रोकने में मदद मिलेगी। इसके अलावा, यह परियोजना मध्य असम में सड़क सुरक्षा और क्षेत्रीय संपर्क को भी बेहतर बनाएगी।

परियोजना के तहत एलिवेटेड सड़कें, चौड़ी सड़कें और बाईपास बनाए जाएंगे, जिनकी योजना पर्यावरण संरक्षण और पारिस्थितिकी तंत्र को ध्यान में रखकर तैयार की गई है।

कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि विकास और पर्यावरण संरक्षण के बीच संतुलन बनाना बहुत जरूरी है। उन्होंने बताया कि यह परियोजना भारत में वन्यजीव-सुरक्षित हाईवे के लिए एक उदाहरण बनेगी।

कार्यक्रम में शामिल स्थानीय लोगों का कहना है कि पीएम मोदी विकास की बातें करते हैं। यह परियोजना बहुत पहले शुरू होनी चाहिए थी, लेकिन कोई बात नहीं, अब पीएम मोदी ने शुरू किया है तो यह पूरा हो जाएगा। एक महिला ने कहा कि पीएम मोदी महिलाओं के लिए भी काम कर रहे हैं। असम पर भी उन्होंने काफी ध्यान दिया है। काजीरंगा के जानवरों के लिए भी वह परियोजना लेकर आए हैं। हम इससे बहुत खुश हैं।

एक महिला ने कहा कि पीएम मोदी का असम के प्रति प्यार देखकर काफी अच्छा लगा। भगवान उन्हें खुश रखें। पहले असम पिछड़ा हुआ था, लेकिन हिमंता बिस्वा सरमा और पीएम मोदी मिलकर इसे आगे लेकर जा रहे हैं, यह हमारे लिए खुशी की बात है।

इस कार्यक्रम में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही और बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। पुलिस और प्रशासन ने कार्यक्रम को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया। परियोजना पूरी होने के बाद काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर से क्षेत्र में संपर्क व्यवस्था मजबूत होगी और वन्यजीवों की सुरक्षा को भी बढ़ावा मिलेगा।

--आईएएनएस

एएमटी/वीसी