चिली में हर साल आग की आफत, फिर कुदरत के कहर से परेशान हजारों लोग

चिली में हर साल आग की आफत, फिर कुदरत के कहर से परेशान लोग

नई दिल्ली, 18 जनवरी (आईएएनएस)। चिली के लिए हर साल लगने वाली जंगल की आग आफत लेकर आती है। पिछले कई सालों से आग के कारण वन्य जीवों के साथ ही आम जानमाल का काफी नुकसान हुआ है। एक बार फिर चिली के पेन्को में जंगल की आग ने हजारों लोगों के भविष्य पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

चिली के पेन्को में जंगल की आग तेजी से फैल रही है। अब तक इस आग ने 23 किलोमीटर से ज्यादा के क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया है। बेकाबू आग की चपेट में तीन हजार घरों के आने की संभावना जताई जा रही है। इससे पहले भी जंगल की आग ने भारी तबाही मचाई थी। 2023 में आग से काफी नुकसान हुआ था और 2024 और 2025 में भी आग का कहर देखने को मिला था। एक बार फिर चिली आग से दहक रहा है और हजारों लोगों के चेहरों पर भविष्य की चिंता दिख रही है।

पेन्को के जंगल की आग को ट्रिनिटेरियस नाम से भी जाना जाता है। भीषण गर्मी और अधिक तापमान की वजह से यहां के जंगलों में अक्सर आग लगने की घटनाएं सामने आती हैं। आग के फैलने के डर से पेन्को-लिर्केन हॉस्पिटल को खाली कराने की तैयारी शुरू हो गई है। हॉस्पिटल के स्टाफ ने मरीजों को एयरलिफ्ट करने की भी तैयारी कर ली है और अलर्ट पर हैं।

शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार, 20,000 से ज्यादा लोगों को अब तक सुरक्षित निकाला गया है। सोशल मीडिया पर आग की घटना वायरल हो रही है। वीडियो में स्थिति का भयावह मंजर देखा जा सकता है। रिहायशी इलाकों और इंडुरा गैस प्लांट के पास पहाड़ियों में आग की लपटें दिखीं। कहा जा रहा है कि अगर आग की ये लपटें ऊंची उठतीं तो बहुत बड़ी तबाही मचा सकती थीं।

दस साल से सूखे होने की वजह से बायोबियो में मौजूद पायरोफाइटिक पाइन और यूकेलिप्टस के बागानों में तेजी से आग फैल गई। चिली के नेशनल फॉरेस्ट्री कॉर्पोरेशन ने पेन्को को जंगल की आग का सबसे ज्यादा खतरा बताया है। यह जंगली और शहर के बीच का इलाका है, जहां घर जंगलों से सटे हैं।

तेज हवाओं के बीच जमीनी रास्तों से आग बुझाने में फायरफाइटर्स को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसी स्थिति में सभी हवा का रुख बदलने का इंतजार कर रहे हैं। स्थानीय अधिकारियों ने पेन्को के हॉटस्पॉट स्टेटस के हिसाब से मजबूत पेट्रोलिंग का सहयोग किया। अभी तक किसी के घायल होने की खबर नहीं है। लोगों को पहले से ही सुरक्षित जगहों पर भेजा जा रहा है।

सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल है, उसमें पूरा आसमान नारंगी रंग का नजर आ रहा है। वहीं, आसमान में धुएं का एक स्तर भी बना हुआ है।

--आईएएनएस

केके/एबीएम