जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान के कई इलाकों में ब्लैकआउट, सायरन बजा
नई दिल्ली, 8 मई (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान के कई इलाकों में गुरुवार रात ब्लैकआउट कर दिया गया। इसके साथ ही सायरन भी बजने लगे। इस दौरान प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे घरों के भीतर ही रहें और सतर्क रहें।