मोदी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति बनी नए भारत की पहचान : तरुण चुघ
डबलिन/नई दिल्ली, 24 जून (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ ने एयर इंडिया फ्लाइट 182 (कनिष्का विमान) के 329 यात्रियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए वैश्विक स्तर पर आतंकवाद के खिलाफ एकजुट युद्ध छेड़ने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि यह घटना केवल भारत पर नहीं, बल्कि पूरी मानवता पर हमला था।