केपीआई ग्रीन एनर्जी का वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में मुनाफा 91 प्रतिशत बढ़ा
मुंबई, 14 मई (आईएएनएस)। गुजरात स्थित केपीआई ग्रीन एनर्जी ने बुधवार को वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही के लिए कंसोलिडेटेड शुद्ध लाभ में 91 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के 24.03 करोड़ से बढ़कर 46.01 करोड़ रुपए हो गया। हालांकि, कंपनी के खर्च में वृद्धि हुई है।