अप्रैल में भारत की खुदरा मुद्रास्फीति घटकर 3.16 प्रतिशत पर आई, जुलाई 2019 से सबसे निचला स्तर
नई दिल्ली, 13 मई (आईएएनएस)। सांख्यिकी मंत्रालय से मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, खाद्य कीमतों में कमी आने से घरेलू बजट को राहत मिली है, जिससे भारत की खुदरा मुद्रास्फीति इस साल अप्रैल में घटकर 3.16 प्रतिशत पर आ गई, जो इससे पहले मार्च में 3.34 प्रतिशत थी।