नेपाल जल्द ही 100 रुपए से ऊपर के भारतीय नोटों को दे सकता है मंजूरी :रिपोर्ट
नई दिल्ली, 13 दिसंबर (आईएएनएस)। नेपाल करीब एक दशक बाद 100 रुपए से ऊपर के भारतीय नोटों को चलन में लाने की योजना बना रहा है। यह जानकारी एक नेपाली अखबार द्वारा प्रकाशित की गई एक रिपोर्ट में दी गई।