वडोदरा और अहमदाबाद में गणेश चतुर्थी की धूम, परंपरा और देशभक्ति का दिख रहा संगम
वडोदरा, 27 अगस्त (आईएएनएस)। देशभर में गणेश चतुर्थी को लेकर लोगों में उत्साह देखा जा रहा है। गुजरात में इसका अलग रंग ही देखने को मिल रहा है। जहां एक ओर वडोदरा के राजवी परिवार ने अपनी वर्षों पुरानी मूर्ति स्थापित करने की परंपरा को इस साल भी कायम रखा। दूसरी तरफ अहमदाबाद में 'ऑपरेशन सिंदूर' थीम पर गणेश जी की मूर्ति स्थापित की गई।