उज्बेकिस्तान में चीनी उद्यम की नई ऊर्जा निवेश परियोजना को ग्रिड से किया कनेक्ट
बीजिंग, 29 दिसंबर (आईएएनएस)। उज़्बेकिस्तान में 27 दिसंबर को चीनी गेझौबा ग्रुप ओवरसीज इन्वेस्टमेंट कंपनी द्वारा निवेशित एक गीगावॉट फोटोवोल्टिक परियोजना के पहले चरण में 400 मेगावाट को बिजली उत्पादन के लिए ग्रिड से जोड़ा गया।