'रोज भगवान से प्रार्थना करती थी', 'तन्वी द ग्रेट' को फीप्रेस्की अवॉर्ड मिलने पर अनुपम खेर की मां हुईं भावुक
मुंबई, 19 नवंबर (आईएएनएस)। अनुपम खेर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ को अंतरराष्ट्रीय फिल्म समीक्षकों के संगठन फीप्रेस्की अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। ये खबर सुनते ही अनुपम खेर की मां दुलारी खेर भावुक हो गईं।