बलबीर राज कपूर नाम से चिढ़ गई थीं ‘सत्यम शिवम सुंदरम’ अभिनेता की मां, दिया चांद सा नाम
मुंबई, 17 मार्च (आईएएनएस)। ‘तेरा मुझसे है पहले का नाता कोई...’ अपनी सादी सी मुस्कान और खास अंदाज से दर्शकों के बीच खूब पसंद किए जाते थे दिवंगत अभिनेता शशि कपूर। हालांकि, बहुत कम लोग जानते हैं कि उनका असली नाम 'शशि' नहीं था। कपूर खानदान के शशि का असली नाम बलबीर राज कपूर था और इसके पीछे भी एक खूबसूरत कहानी है। जयंती विशेष पर पढ़िए यहां...