उत्तम कुमार: बांग्ला फिल्मों का 'महानायक', जिसे कभी मिला था 'फ्लॉप मास्टर जनरल' का तमगा
नई दिल्ली, 3 सितंबर (आईएएनएस)। 'ओति उत्तम', हाल ही में बांग्ला फिल्म रिलीज हुई। इसका ट्रेलर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने शेयर किया लिखा उस दौर के अभिनेता को जीवंत करना 'ओति उत्तम'। बेहद खास मूवी है ये। डायरेक्टर ने गढ़ने में 6 साल लगा दिए। पर्दे पर उस एक्टर को चार दशक बाद फिर जिंदा कर दिया जिसे बांग्ला फिल्म का महानायक कहते हैं।