'महारानी' के लेखक उमाशंकर सिंह बोले- 'गाली या अश्लीलता है लोकप्रियता का सस्ता साधन'
मुंबई, 3 मार्च (आईएएनएस)। फिल्म इंडस्ट्री के बेहतरीन लेखकों का नाम आए तो लोकप्रिय वेब सीरीज ‘महारानी’ की कहानी को गढ़ने वाले लेखक उमाशंकर सिंह का जिक्र होना लाजमी है। बिहार की राजनीति को मनोरंजक अंदाज में दर्शकों के सामने रखने वाले लेखक ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से खुलकर बात की। इस दौरान उन्होंने अश्लील जोक्स, गाली को “लोकप्रियता के सस्ते तरीके” या “सफलता के लिए शॉर्टकट” बताया। उन्होंने बताया कि मनोरंजन के नाम पर कोई गंदगी फैलाता है तो ऐसी चीजें ज्यादा नहीं चलती हैं।