मुकेश खन्ना ने पूछे स्वतंत्रता सेनानियों से जुड़े प्रश्न, बोले- ‘बेहद जरूरी है ‘पहेली गीत 2’
मुंबई, 8 अगस्त (आईएएनएस)। अभिनेता मुकेश खन्ना ने अपने नए देशभक्ति गाने ‘पहेली गीत 2’ के जरिए स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया। देशभक्ति से लबरेज अभिनेता मुकेश खन्ना के हालिया रिलीज गाने ‘पहेली गीत 2’ को सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है।