अरमान मलिक की आवाज के मुरीद हुए इक्का, बोले- 'कुछ जादू सा है'
मुंबई, 5 अगस्त (आईएएनएस)। सिंगर अरमान मलिक और हिप-हॉप सिंगर इक्का का नया गाना ‘मेबी’ मंगलवार को रिलीज हो चुका है, जो नए प्यार की उमंग और रोमांच को खूबसूरती से पेश करता है। इक्का ने अपने साथी अरमान की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी आवाज शानदार है।