टॉम ऑल्टर : नाम और शक्ल से विदेशी लेकिन सच्चा हिन्दुस्तानी था ये एक्टर
नई दिल्ली, 28 सितंबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड के अंग्रेज कहे जाने वाले टॉम ऑल्टर किसी पहचान के मोहताज नहीं। लंबी कद-काठी, बुलंद आवाज और 'प्रिंस चार्मिंग' की छवि, ऐसा ही कुछ किरदार टॉम ऑल्टर का था। 1970 से लेकर 2017 तक उन्होंने कई फिल्मों में काम किया जिसमें उनके अभिनय को खूब सराहना मिली।