IANS
|
August 3, 2025 11:52 AM
मुंबई, 3 अगस्त (आईएएनएस)। बॉलीवुड में कई कलाकार अपनी प्रतिभा और मेहनत से चमकते हैं, लेकिन कुछ ऐसे भी होते हैं जो अपनी अलग सोच और बेमिसाल अंदाज से इतिहास रच देते हैं। किशोर कुमार उन्हीं में से एक थे। उन्होंने न सिर्फ अपने गानों से, बल्कि अपनी मस्ती और अपने बेबाकी से भी सभी का दिल जीता। वो जितने अच्छे गायक थे, उतने ही मजेदार इंसान भी थे। वह जो भी करते, दिल से करते... और अगर कुछ गलत लगता, तो उसे अपने ही अनोखे तरीके से जवाब देते। उनसे जुड़ा एक ऐसा ही एक किस्सा काफी मशहूर है, जब प्रोड्यूसर से हुए टकराव के चलते उन्होंने अपना आधा सिर मुंडवा लिया था और उसी हालत में शूटिंग करने पहुंचे थे।