बर्थडे स्पेशल: 'यूफोरिया' वाले हड्डियों के डॉक्टर, जिनके 'धूम पिचक' ने मचा दी थी 'धूम'
नई दिल्ली, 22 सितंबर (आईएएनएस)। 90 के दशक का पसंदीदा इंडियन पॉप-रॉक स्टार था एक डॉक्टर! मरीजों का इलाज करने वाले इस डॉक्टर ने म्यूजिक लवर्स के दिलो दिमाग को भी बखूबी पढ़ा। इनके संगीत में रोमांस था, रोमांच था और रवानगी भी और ये थे 'यूफोरिया' के फाउंडर और लीड सिंगर पलाश सेन। इन्होंने ‘माई री’, ‘महफूज’, ‘धूम पिचक’ और कई हिट गाने दिए हैं, वे इंडी म्यूजिक लवर के बीच खासे लोकप्रिय रहे। लेकिन ये भी सच है कि बॉलीवुड की म्यूजिक इंडस्ट्री से इनका 'छत्तीस का आंकड़ा रहा'।