बर्थडे स्पेशल: 91 की हुईं 'सुरों की मलिका' आशा भोसले
नई दिल्ली, 8 सितंबर (आईएएनएस)। म्यूजिक इंडस्ट्री की लिविंग लीजेंड आशा भोसले उम्मीद की वो किरण हैं, जिनकी आवाज में ऐसा जादू है , जो एक बार कानों में पड़ जाए तो दिल को सुकून और मन को चैन आ जाता है। आज ये 'सुरों की मलिका' 91 साल की हो गईं। वह केवल एक सिंगर नहीं हैं, बल्कि खुद में एक पूरा युग हैं।