बर्थडे स्पेशल: सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहते थे अजय देवगन के 'ऑनस्क्रीन बेटे', एक सलाह पर बन बैठे इंडस्ट्री के ‘टार्जन’
मुंबई, 4 अगस्त (आईएएनएस)। साल 2004 में आई फिल्म 'टार्जन: द वंडर कार' के मासूम चेहरे वाले अजय देवगन के 'ऑनस्क्रीन' बेटे वत्सल सेठ का 5 अगस्त को जन्मदिन है। बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने अदाकार मुंबई में जन्मे और पले-बढ़े। बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट टीवी शो से शुरुआत की, लेकिन ये भी सच है कि ये एक्टिंग में करियर बनाना नहीं चाहते थे, बल्कि सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग करने की ख्वाहिश थी। इस ख्वाहिश को एक सलाह ने नया रास्ता दिखा दिया।