अमिताभ बच्चन का सशस्त्र बलों को सलाम, बोले- ' मैं गर्व से भरा भारतीय नागरिक'
मुंबई, 31 जुलाई (आईएएनएस)। अभिनेता अमिताभ बच्चन ने भारतीय नौसेना के युद्धपोत पर एक दिन बिताने के बाद भारतीय सशस्त्र बलों के प्रति प्रशंसा और गर्व व्यक्त किया। उन्होंने सैनिकों के बलिदान और राष्ट्र के प्रति उनकी निस्वार्थ सेवा को सलाम करते हुए इस अनुभव को अपने जीवन का कभी न भूल पाने वाला पल बताया।