अपने बच्चों को यह पांच फिल्में जरूर दिखाएं, मनोरंजन के साथ आगे बढ़ने की भी मिलती है सीख
नई दिल्ली, 24 अगस्त (आईएएनएस)। माना जाता है कि बच्चे के पहले शिक्षक उसके पेरेंट्स ही होते है। बचपन में वो जो सीखता है वो ताउम्र उसकी मेमोरी में फिट हो जाता है। समाज की समझ जब बाहर कदम रखता है तब सीखता है। इसी दायरे में सिनेमा भी आता है। जो मनोरंजन करने के साथ ही उन पर एक प्रभाव भी छोड़ता है।