15 अगस्त को 'शोले' ही नहीं, ये फिल्म भी हुई थी रिलीज, धर्मेंद्र-अमिताभ की मूवी को दी थी टक्कर, तोड़े थे कई रिकॉर्ड
मुंबई, 14 अगस्त (आईएएनएस)। 15 अगस्त हमारी आजादी का दिन। ऐसे में देश के साथ ही फिल्म इंडस्ट्री के लिए भी ये दिन बेहद खास है। भारतीय सिनेमा के इतिहास में ये दिन इसलिए भी अमर है कि 1975 में दो अलग-अलग जॉनर की फिल्मों ने सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। अमिताभ बच्चन-धर्मेंद्र स्टारर ‘शोले’ और कम बजट की ‘जय संतोषी मां’ दोनों इसी दिन रिलीज हुई थी।