अपने रिश्ते पर अविका गौर ने खुल कर की बात, बोलीं ' मैं मिलिंद को काफी डांटती हूं'
मुंबई, 2 अगस्त (आईएएनएस)। अविका गौर और मिलिंद चंदवानी टीवी शो 'पति पत्नी और पंगा' में साथ नजर आएंगे, जो इस समय दर्शकों के बीच खासा चर्चा का विषय बना हुआ है। इस मौके पर कपल ने शो में भाग लेने के अपने अनुभव, रिश्ते के उतार-चढ़ाव, और अपनी जिंदगी के कई पहलुओं के बारे में खुलकर बात की। साथ ही उस किस्से को भी बताया, जब मिलिंद ने उन्हें फ्रेंड-जोन कर दिया था।