आवाज के जादूगर “भूपेन हजारिका”, जो खुद लिखते और कंपोज करते थे अपने गीत, भारत रत्न से हुए सम्मानित
नई दिल्ली, 8 सितंबर (आईएएनएस)। फिल्म रुदाली का "दिल हूम हूम करे" हो या फिर “मां गंगा” की महिमा का वर्णन करने वाला गीत "ओ गंगा तू बहती है क्यों", जो भी इसे सुनता, वे इस गाने की धुन में खो जाता और ऐसा हो भी क्यों न हो क्योंकि इन गानों को आवाज दी थी, मशहूर गायक, गीत और संगीतकार भारत रत्न भूपेन हजारिका ने।