तनिष्क बागची ने फहीम अब्दुल्ला और अरसलान निजामी को दिया 'सैयारा' की सफलता का श्रेय
मुंबई, 3 अगस्त (आईएएनएस)। हाल ही में रिलीज हुए बॉलीवुड गाने 'सैयारा' की सफलता के बाद इसके संगीतकार तनिष्क बागची ने इस गाने से जुड़े कलाकारों की जमकर तारीफ की। तनिष्क ने बताया कि यह गाना अब तक का पहला बॉलीवुड ट्रैक है जो स्पॉटिफाई के ग्लोबल टॉप 5 में शामिल हुआ है। उन्होंने इस सफलता का श्रेय फहीम अब्दुल्ला और अरसलान निजामी को दिया।