कंफ्यूजन का दाढ़ी कनेक्शन, बॉलीवुड में 'हारा', स्टेज का चमकदार सितारा
नई दिल्ली, 19 सितंबर (आईएएनएस)। हिंदी के मशहूर नाटककार मोहन राकेश के नाटक 'आधे अधूरे' पर निर्देशक बासु भट्टाचार्य ने फिल्म बनाने का फैसला लिया। इस नाटक से जुड़े एक कलाकार को चुना गया। अन्य स्टारकास्ट भी फाइनल किए गए। किसी कारण से फिल्म रिलीज नहीं हो सकी। लेकिन, 'आधे अधूरे' नाटक से जुड़े कलाकार को दूसरा मौका मिला।