IANS
|
November 15, 2025 6:18 PM
नई दिल्ली, 15 सितंबर (आईएएनएस)। हॉलीवुड अपनी चमक और जादू के लिए जाना जाता है, लेकिन इस दुनिया की सबसे चमकीली रोशनी भी सबसे गहरे अंधेरे छुपाए रहती है। 'टायरोन पावर' 1940 और 50 के दशक का वह दिलकश सितारा था जिसे लाखों लोग रोमांस और एडवेंचर फिल्मों में देख दीवाने हो जाते थे। लेकिन उसकी जिंदगी पर्दे के रूमानी जीवन से कुछ अलग ही थी। वो अस्थिर और तनावभरी थी। यही तनाव उसका सबसे बड़ा दुश्मन बना। 15 नवंबर को घटी एक घटना ने न सिर्फ एक सुपरस्टार की जिंदगी खत्म कर दी, बल्कि हॉलीवुड को भी झकझोर दिया। यह वह दिन था जब एक अभिनेता अपनी ही फिल्म के सेट पर, कैमरों के सामने, दम तोड़ गया।