कल्याणपुर विधानसभा सीट: हर चुनाव में बदलता समीकरण, 2025 में फिर टकराव तय
पटना, 1 अक्टूबर (आईएएनएस)। पूर्वी चंपारण जिले की कल्याणपुर विधानसभा सीट बिहार की उन सीटों में से है, जहां हर चुनाव में मतदाता अलग फैसला सुनाते आए हैं। यह सीट 2008 में परिसीमन के बाद बनी और अब तक तीन बार विधानसभा चुनाव हो चुके हैं, लेकिन अब तक किसी भी विधायक को लगातार जीत का मौका नहीं मिला।